*जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*
*समाचार*
*कलेक्टर सुश्री चौधरी ने की बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र और एस.जे. फार्म का निरीक्षण*
*- बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र मशीनों का रख-रखाव तथा आर्गेनिक खेती और उनके तकनीकी के संबंध में की गई चर्चा*
दुर्ग, 28 अगस्त 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले के विकासखंड धमधा अंतर्गत ग्राम राजपुर स्थित प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन ईकाई बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उप संचालक उद्यानिकी पूजा कश्यप साहू एवं प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन ईकाई बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र के प्रभारी को बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र के मशीनों के रख-रखाव एवं खराब मशीनों के सुधार हेतु निर्देशित किया। त्वरित लक्ष्य एवं खाली पडे़ भूमि का सही उपयोग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीईओ जनपद धमधा एवं उप संचालक उद्यानिकी को स्थानीय कृषकों को बीज प्रगुणन प्रक्षेत्र से पौधा खरीदने एवं प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने दारगांव धमधा स्थित एस.जे. फार्म का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फार्म के सदस्यों से ऑर्गेनिक खेती तथा उनके तकनीकों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। साथ ही सीईओ जनपद एवं उप संचालक उद्यानिकी को ऑर्गेनिक खेती प्रोत्साहन हेतु प्रगतिशील किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमधा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं राजस्व विभाग, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।