छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- तेज बहाव से नदी पार कर रहे रहे दो बच्चो को मोरगा के एक व्यक्ति ने सकुसल बचाया, मोरगा चौकी किया सुपुर्द, पुलिस द्वारा परिजनों का पतासाजी कर शौपे बच्चे।
मामला परेवाठाट प्रेमनगर थाना क्षेत्र कि घटना बताई जा रहि है जहा दो अनजान बच्चे मनासी नदी पार कर रहे थे, मनासी नदी का बहाव तेज था जहा दोनों बच्चो को नदी मे बहता देख मोरगा निवासि एक व्यक्ति द्वारा बच्चों को सकुसल नदी पार कराया, बच्चे अजनबी थे बच्चों से उनके परिजन कि जानकारी ली गई जहा बच्चों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई उसके बाद दोनों बच्चो को मोरगा चौकी लाया गया जहा पुलिस के पूछताछ पर उनके परिजनो कि जानकारी मिली जहा बच्चो के चाचा सुखदेव धनुहार को बुलाकर बच्चों को सुपुर्द किया गया।
पूछताछ मे बच्चों ने अपने चाचा को बताया कि उसके माता पिता नदी पार कर किसी काम से अन्य जगह गए हुए थे जहा उनके द्वारा घर आने पर देर करने कि अंदसा से बच्चे खुद नदी पार कर अपने माता पिता पास जा रहे थे तभी नदी मे अधिक बहाव के चलते बच्चे बहने लगे और एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से दोनों बच्चे बचा लिए गए फिलहाल मोरगा चौकी पुलिस द्वारा बच्चो के परिजन कि पतासजी कर ली गई वही बच्चो को सुपुर्द कर दिया गया।