*अब से शुक्रवार को भी चलेगी पातालपानी-कालाकुण्ड हेरिटेज ट्रेन,*
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को अब शुक्रवार को भी चलाया जायेगा। वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार 52965/52966 पातालपानी-कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन 2 अगस्त, 2024 से प्रति शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चलाई जा रही है।
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 2 AC व 3 Non AC कोच के साथ शुरु की गई है। जिसके लिए टिकट की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों, रिजर्वेशन सेंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा।
*इस समय पर चलेगी ट्रेन*
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वहीं वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब 2 घंटे खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।