संवाददाता गजेंद्र पटेल
जिला मंडला, विकासखंड बिछिया
देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम मच गई है लोगों की इम्तिहान की घड़ी आज 7 सितंबर को समाप्त होने वाली है क्योंकि बुद्धि के देवता गणेश जी के भक्त उन्हें अपने घर एवं पंडालो में विराजित करने की तैयारी में लग गए है l गणपति बप्पा 10 दिनों के लिए अपने भक्तों के बीच आते हैं l इस दौरान पूरे देश में गणेशोत्सव मनाया जाता हैl हर साल सोशल मीडिया पर मिट्टी के गणपति बप्पा की तमाम अद्भुत मूर्तियां फोटो वीडियो के साथ वायरल हो रही है l इन सबके बीच जिले के अंजनिया ग्राम में 16 साल के युवा सत्यम झा ने हाथों से मिट्टी की गणपति बप्पा के कुछ मूर्तियां बनाकर क्षेत्रवासियों को गौऱवानवित्त महसूस कराया है l
*दादा पापा से सीखी कला,*?
जब NEWS NATION 81की टीम मिट्टी के गणपति देखने सत्यम के घर पहुंची तो इस दौरान 16 साल की उम्र के इस बच्चे की कला को देखकर हैरत में पड़ गई l (one to one) सत्यम से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि यह कला उसने दादा और पापा से सीखी है,वह वीते 3 सालों से, एक छोटे रूप में गणपति बप्पा की अद्भुत मिट्टी मूर्तियां बना रहे हैंl खास बात यह है कि सत्यम का जन्मदिन आज 6 सितंबर को हैl जहां वह 16 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है news nation 81की टीम ने उसे बधाइयां प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैl सत्यम अंजनिया के शीतला चौक निवासी राकेश झा के सुपुत्र है l
*सुमुख योग में गणेश चतुर्थी : 7 सितंबर को गणेश स्थापना के लिए दिनभर में तीन मुहूर्त.*:
इस बार आज 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, इस दिन देश भर में गणपति स्थापना होगी इसके लिए दिन भर में तीन मुहूर्त रहेंगे, मूर्ति स्थापना सूर्यास्त के पहले करने का विधान है l गणेश पुराण के मुताबिक गणपति का जन्म चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र के मध्यान काल ,यानी दिन के दूसरे पहर में हुआ था,, ये शुभ काल सुबह 11:20 बजे से शुरू हो रहा है l
गणेश चतुर्थी पर इस बार सुमुख नाम का शुभ योग बन रहा है l ये गणेश जी का एक नाम भी है l इसके साथ पारिजात , बुद्धादित्य, और सर्वाथ्रसिद्धि योग बन रहे हैं l ज्योतिषियों का मानना है कि इस संयोग में गणपति स्थापना का शुभ फल और बढ़ जाएगा l
*गणपति बप्पा स्थापना के मुहूर्त*
सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक, सुबह 11:20 से दोपहर 1:40 तक (मध्यान कल ) दोपहर 2 से शाम 5:30 तक.