किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित-NN81

Notification

×

Iklan

किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित-NN81

07/09/2024 | September 07, 2024 Last Updated 2024-09-07T02:24:11Z
    Share on

 




*प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी 10 सितंबर को गरोठ विधानसभा में---।

 किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित---।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धाकड़ ने की अपील---।

गरोठ - ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भवानीशंकर धाकड़ ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  जीतू पटवारी 10 सितंबर मंगलवार को सीतामऊ, बसई , मेलखेड़ा होते हुए सुबह  11:00 बजे गरोठ विधानसभा के ग्राम देवरिया से किसान ट्रैक्टर रैली करते हुए 11:30 बजे साठखेड़ा पहुँचकर विशाल किसान जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी रष्ट्रीय सचिव  कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री  सुभाष कुमार सोजतिया, पूर्व मंत्री  नरेंद्र नाहटा, पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी  दिलीप सिंह गुर्जर,  पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भरतीय, राकेश पाटीदार,  परशुराम सिसोदिया सहित कई वरिष्ठ नेता सहभागिता करेंगे।

 उक्त कार्यक्रम पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  जीतू पटवारी एवं राष्ट्रीय सचिव  कुणाल चौधरी  गरोठ होते हुवे 8 लाईन से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे। ब्लाक  कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  भवानीशंकर धाकड़ ने जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान बंधुओ से  अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर किसान ट्रैक्टर रैली एवं जनसभा को सफल बनाने की अपील की है।