मनावर विकासखंड में शिक्षकों का संलग्निकरण समाप्त : NN81

Notification

×

Iklan

मनावर विकासखंड में शिक्षकों का संलग्निकरण समाप्त : NN81

01/09/2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T08:29:51Z
    Share on

 स्लग :-   मनावर विकासखंड में शिक्षकों का संलग्निकरण समाप्त। 

इस आशय को लेकर बीईओ जांचपुरे ने संकुल प्राचार्य को जारी किए पत्र । 

  छात्रावास, स्कूल  का किया आकस्मिक निरीक्षण। 


मनावर  से   हर्ष  पाटीदार की   रिपोर्ट।



विओ :------अपने मूल संस्था से अन्य विद्यालय में संलग्न  किए गए शिक्षक, शिक्षिकाओं को अब अपने मूल संस्था में वापस लौटना होगा ।इस आशय का एक पत्र जिला जनजाति सहायक आयुक्त ने जारी किया है।

अब युक्ति युक्तकरण के अंतर्गत संबंधित कर्मचारियों की पद स्थापना उसी स्थान पर मान्य होगी जहां से वह पदस्थ थे। गौरतलब है कि ब्लॉक के कई शिक्षक अपने राजनीतिक रसूख व अन्य प्रभाव के चलते मूल संस्था से शहरी क्षेत्र या अन्य सुविधाजनक स्थान में अटैच करवा लेते हैं। जिसके चलते कहीं शाला में शिक्षक कम तो कहीं शिक्षक ज्यादा हो जाते हैं। इस आदेश को शालाओं में अनुपातिक तौर पर शिक्षकों में संतुलन बनाए रखने की एक कवायद के रूप में देखा जा रहा है। इस आदेश के चलते ब्लॉक के कई शिक्षक प्रभावित होंगे। 

बीईओ भरत जांचपुरे ने बताया कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धार के उक्त आशय के आदेश के संदर्भ में शिक्षकों का संलग्निकरण समाप्त कर मूल संस्था के लिए कार्य मुक्त करने के लिए संकुल प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया गया है।


छात्रावास और स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण ____ आदिवासी बालक सिनियर छात्रावास तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय करोंदिया का विकासखंड शिक्षा अधिकारी  भरत जाचपुरे एवं मंडल संयोजक श्री मुन्नालाल ठाकुर के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।बालक छात्रावास में स्थिति ठीक पाई गई। अधीक्षक  नेपाल ठाकुर को छात्रावास में भोजन, पानी, साफ, सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही समय समय पर छात्रों की पढ़ाई पर भी निगरानी रखने का कहा गया ।शासकीय माध्यमिक विद्यालय करोदिया संकुल केंद्र सिंघाना में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या कम होने पर संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। वही संकुल केंद्र कलवानी,एकीकृत माध्यमिक विद्यालय लाखनकोट , भग्यापुरा एवं प्राथमिक विद्यालय कनासिया पुरा में विद्यार्थियों से चर्चा कर शिक्षा का स्तर जाना एवं मध्यान्ह भोजन व अन्य व्यवस्था  चेक की।