पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण : NN81

01/09/2024 | September 01, 2024 Last Updated 2024-09-01T08:28:15Z
    Share on

 *पुलिस अधीक्षक  ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण*


*सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए दिशा निर्देश*



उमरिया -   -- जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक  निवेदिता नायडू द्वारा जिला अस्पताल उमरिया का निरीक्षण किया गया । जिला अस्पताल के संपूर्ण परिसर, सीसीटीवीकक्ष का भ्रमण व निरीक्षण कर जिलाअस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकगणो के साथ चर्चा करते हुये अस्पताल परिसर के महत्वपूर्ण स्थानो पर जहां पर  सीसीटीवी कैमरे नही लगे है, खासकर सीढ़ियो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, संपूर्ण परिसर एवं अस्पताल के सभी स्थानो पर प्रकाश की समुचित व्यवस्थाए, हाई क्वालिटी व  नाईट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे कम से कम 30 दिन के स्टोरेज बैकअप के साथ लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराने हेतु दिशा.निर्देशित किया गया । अस्पताल में किसी भी तरह का कार्य या लापरवाही न हो जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो इस पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई । पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा उपस्थित एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, एवं थाना प्रभारी कोतवाली बालेन्द्र शर्मा व पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल उमरिया को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को सम्हालने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।