उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) द्वारा आज राज्य में पहली बार मेट्रो परिचालन आरंभ करने की 7वीं वर्षगांठ मनाई गई। यूपीएमआरसी ने 5 सितंबर 2017 को ही लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में अपनी पहली मेट्रो ट्रेन सेवा आरंभ की थी। इस उपलक्ष्य में लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कानपुर मेट्रो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में हिस्सा लिया। इस वर्ष मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ अरुणिमा सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
संवाददाता : विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर