नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
ऐतिहासिक, भव्य-दिव्य तथा मील का पत्थर साबित होगा, पलारी का कवि-सम्मेलन
चार राज्यों के कवि कर रहे शिरकत
एंकर - जय महाकाली महोत्सव समिति पलारी के तत्वाधान में 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार की रात्रि 8 बजे से विशाल राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। आयोजक समिति के श्री रणजीत सिंह ठ- ाकुर, श्री सुनील पार एवं समस्त व ग्राम-वासियों ने जनता जनार्दन 4 से अधिकाधिक संख्या में आकर ए कविता का रसास्वादन कर, महा ) कवि सम्मेलन को सफल बनाने
व - का आह्वान किया है। देश-भक्ति व राष्ट्र-प्रेम की अलख जगायेंगे
इस महासम्मेलन में नेताओं की - नगरी दिल्ली से वाह-वाह ! क्या बात है!! फेम संगीता 'सरल', अभिनेताओं की नगरी बॉलीवुड मुम्बई से टी.व्ही. न्यूज एंकर के सुश्री सुनीता पटेल जहाँ श्रृंगार के गीतों की काव्य वर्षा करेंगी। डॉ • वहीं ललितपुर (उ.प्र.) से आ रहे वीरेन्द्र 'विद्रोही' अपने आक्रोशित
कविन्जेन वीरेन्द्र विद्रोही
तेवर की ओजमयी वीररस की रचनाएँ प्रस्तुत कर, देश-भक्ति व राष्ट्र-प्रेम की अलख जगायेंगे। अराजकताओं एवं राजनीतिक अव्यवस्थाओं पर शाब्दिक प्र- हार करने म. प्र. की राजधानी भोपाल से पधार रहे सुनील केहरी, अध्यात्म-धर्म-दर्शन से आप्लावित रचनाओं द्वारा शांत व करुण रस से श्रोताओं को रस- सिक्त करेंगे। नैनपुर (मण्डला) ख्यातिलब्ध व्यंग्यकार, इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफे. . राजेश ठाकुर विरचित विद्रूपताओं-विसंगतियों करारा प्रहार करने वाली सशक्त
व्यंग्य रचनाओं के रसास्वादन का लुत्फ उठायेंगे श्रोता। साहित्य समाज को दशा व दिशा देने वाली पर मशाल है। निश्चय ही आयोजक समिति ने यह सार्थक साहित्यिक
आयोजन आहूत कर इस प्रेरक उक्ति को चरितार्थ किया है। अन्धकार है वहाँ, जहाँ आदित्य नहीं, मुर्दा है वह देश, जहाँ साहित्य नहीं।