*विधायक सिसौदिया ने बोलिया में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की---।*
*गरोठ- बोलिया- विधायक श्री चंदरसिंह जी सिसौदिया कि गरिमामई उपस्थिति में ग्राम बोलिया में शिवकृपा इलेक्ट्रिकल्स शुभारंभ और महिला स्नानागार , दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित भवन का भूमिपूजन किया गया।*
*इस अवसर पर जिला पंचायत* *अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय जी पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष* *उमरावसिंह जी चौहान, जनपद सदस्य संगीता मनीष जी पाटीदार*
*बोलिया सरपंच श्रीमती चैनकुंवर मांगीलाल जी पाटीदार, आदि उपस्थित रहे।*
*और साथ में सभी जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण जन सहित उपस्थित थे!*