मंदसौर सम्मेलन में रविन्द्र ठाकुर जी का मोतियों की माला पहनाकर सांसदजी द्वारा सम्मान किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

मंदसौर सम्मेलन में रविन्द्र ठाकुर जी का मोतियों की माला पहनाकर सांसदजी द्वारा सम्मान किया गया : NN81

16/10/2024 | अक्टूबर 16, 2024 Last Updated 2024-10-16T06:25:34Z
    Share on

 *मंदसौर सम्मेलन में रविन्द्र ठाकुर जी का मोतियों की माला पहनाकर सांसदजी द्वारा सम्मान किया गया ।* 


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*



*(म.प्र)*  सम्मेलन (मन्दसौर, नीमच, रतलाम) का आयोजन हुआ।

जिसमें परम् पूज्य मिथलेश जी मेहता,मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा,मन्दसौर लोकसभा सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द जी,सह विभाग कार्यवाह श्री सुमन्त जी,जिला संघ चालक श्री दशरथ सिंह जी,जिला क्रिकेट बोर्ड़ के अध्यक्ष मुकेश जी काला,संघ के मालवा प्रांत प्रमुख रवि प्रताप जी बुंदेला इनके द्वारा समेलन हुआ।रवींद्र ठाकुरजी का सांसद सुधीर गुप्ता जी द्वारा मोतियों की माला पहनाकर सम्मान किया गया।‌ रवींद्र ठाकुर द्वारा शिक्षा, स्वावलंबन व संस्कार,आत्मसम्मान विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।आभार प्रान्त टोली सदस्य श्री विनोद जी मेहता ने किया।