ग्राम ढेलवाडीह मे सजग कोरबा के तहत कार्यक्रम आयोजित, थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने किया लोगो कों जागरूक, साइबर क्राइम यातायात नियमों जैसे विभिन्न अपराधों से बचने कि दी जानकारी : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम ढेलवाडीह मे सजग कोरबा के तहत कार्यक्रम आयोजित, थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने किया लोगो कों जागरूक, साइबर क्राइम यातायात नियमों जैसे विभिन्न अपराधों से बचने कि दी जानकारी : NN81

16/10/2024 | अक्टूबर 16, 2024 Last Updated 2024-10-16T07:34:11Z
    Share on

 प्रवीण कुमार

कटघोरा/ छत्तीसगढ़


ग्राम ढेलवाडीह मे सजग कोरबा के तहत कार्यक्रम आयोजित, थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी ने किया लोगो कों जागरूक, साइबर क्राइम यातायात नियमों जैसे विभिन्न अपराधों से बचने कि दी जानकारी 



ज्ञात है कि कोरबा जिला मे एस पी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सभी थाना चौकीयों मे सजग कोरबा के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी तरतम्य मे बीते दिनों ग्राम ढेलवाडीह में कटघोरा थाना प्रभारी धरमनारायण तिवारी ने सजग कोरबा के तहत् ग्राम के महिला समूह को जागरूक किया साथ ही क्षेत्र में अपराध के ग्राफ में कमी लाने के लिए समाज के लोगो को सजग रहने एवम् खास कर महिलाओं को घर और समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ समाज में सुधार लाने की पहल के गुण बताते हुए समाज के दशा व दिशा सुधारने की बात कही इसके साथ ही महिलाओ ने ग्राम में एवम् आसपास में नवरात्रि व दशहरा उत्सव समिति पुलिस के सहयोग से शांति व सफल आयोजन के लिए पुलिस एवम् प्रशासन टीम की सराहनीय भूमिका कों धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।