अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धो का किया सम्मान नगर पालिका में - NN81

Notification

×

Iklan

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धो का किया सम्मान नगर पालिका में - NN81

02/10/2024 | अक्टूबर 02, 2024 Last Updated 2024-10-02T07:43:21Z
    Share on


नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424803



एंकर - नैनपुर   - शासन निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को कार्यालय नगर पालिका में नगर के वृद्ध जनों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गणों द्वारा भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण व तिलक वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस उपरांत उपस्थित वृद्धजनों का तिलक वंदन कर व शाल श्रीफल देखकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा वृद्धजन दिवस के संबंध में उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लता वैष्णव जी पार्षद श्री राजाराम शर्मा जी श्री सुनील विश्वकर्मा जी  श्रीमती लक्ष्मी परते जी  मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह शरद जी राजस्व उप निरीक्षक श्री प्रेम कुमार चौटेल जी योजना शाखा प्रभारी श्रीमती रितु मर्सकोले जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री बालकिशन खंडेलवाल जी पत्रकार बंधु श्री रामकुमार चौरसिया जी श्री समीम खान जी श्री सत्येंद्र तिवारी जी श्री राजा विश्वकर्मा जी नगर के वृद्ध जन एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।