हम्माल तुलावट यूनियन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

हम्माल तुलावट यूनियन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन : NN81

27/11/2024 | November 27, 2024 Last Updated 2024-11-27T08:28:46Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज

 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा


 के साथ बाल मुकुंद माली


 हम्माल तुलावट यूनियन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 


 सिरोंज को जिला घोषित करने की मांग 



सिरोंज।मंगलवार को तहसील परिसर में हम्माल तुलावट यूनियन संघ द्वारा राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर अतिशीघ्र सिरोंज को जिला घोषित करने की मांग की गई।हम्माल तुलावट यूनियन के महामंत्री हाफिज शम्स कमर ने बताया की सिरोंज लटेरी तहसील की दूरी जिला मुख्यालय विदिशा से लगभग 85 किलोमीटर से लेकर 130 किलोमीटर है आमजन को जिला मुख्यालय विदिशा जाने के लिए अत्यधिक खर्च एवं समय की बर्बादी होती है कई लोग अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच ही नहीं पाते।सिरोंज जिला बनाओ अभियान समिति के अध्यक्ष अवध नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि सिरोंज पूर्व में जिला रहा है परंतु सिरोंज एवं लटेरी की जनता के साथ अन्याय करते हुए शासन प्रशासन ने सिरोंज को तहसील का दर्जा दिया था।वहीं लंबे समय से सिरोंज को पुन जिला बनाने की मांग की जा रही है।सिरोंज जिला बनाओ अभियान समिति के महामंत्री कपिल त्यागी ने कहा कि सिरोंज जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा लंबे समय से सिरोंज को जिला बनाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है।समिति को आम नागरिकों के सहयोग की भी आवश्यकता है।सिरोंज जिला बनने से हर स्तर के व्यक्ति को लाभ होगा।इस दौरान बड़ी संख्या में हम्माल तुलावट यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।