शतायु शिवकुंवर मां को मोक्षधाम ,गांव पंच प्रमुख को शोकाकुल परिवार की ओर से दानराशि भेंट की : NN81

Notification

×

Iklan

शतायु शिवकुंवर मां को मोक्षधाम ,गांव पंच प्रमुख को शोकाकुल परिवार की ओर से दानराशि भेंट की : NN81

06/11/2024 | November 06, 2024 Last Updated 2024-11-06T10:29:55Z
    Share on

 स्लग :-----शतायु शिवकुंवर  मां  को मोक्षधाम ,गांव पंच प्रमुख को शोकाकुल परिवार की ओर से दानराशि भेंट की।


पूर्व राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा भी मां को श्रद्धांजलि  देकर  समाज  को संबोधित किया।


 मनावर  से आशीष  जौहरी की रिपोर्ट ।



विओ :----'---पाटीदार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के जिला धार  के  उपाध्यक्ष, भावनात्मक रूप से सरोकार रामेश्वर पाटीदार एडवोकेट, सौम्य दृष्टि के एवम धार्मिक प्रवृत्ति के डॉ. जगदीश पाटीदार, डॉ. बद्रीलाल, सीताराम, अमृत, मुकेश की माताजी एवं पंकज, पवन की दादी मां शिवकुंवर का 104 वर्ष की उम्र में  मोक्षधाम हो गया ।मां की ममता का एक-एक आंसू हीरे और मोति है ।आखिर मां मां ही होती है ।मां बेटे की याद में जीवन भर रोती है ।मां की ममता से प्रेम झलकता है। स्वर्गमयी मां की  अन्नदान, पगड़ी रस्म एवम श्रद्धांजलि का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें शोकाकुल परिवार द्वारा सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में दानराशि गांव पंच-प्रमुख को भेंट की। गोकुलधाम गौशाला काली किराय मनावर को ₹11000 /- की राशि    लक्ष्मण मुकाती,जगदीश पाटीदार अध्यापक, प्रदीप पाटीदार को भेंट की। इसी परिपेक्ष्य में अन्य मंदिरों, नर्मदा तट ,एवम अन्य संस्थाओं को राशि भेंट की ।पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष रामनारायण मोदी, मनावर तहसील अध्यक्ष देवराम पाटीदार,अध्यक्ष महादेव अवल्या, युवा संगठन अध्यक्ष पीयूष एक्रोमा, छात्रवास समिति अध्यक्ष देवराम पाटीदार, बैंक अध्यक्ष जगदीश एग्रो, मोहनलाल पाटीदार एवं पूर्व मंत्री राजवर्द्धनसिंह दत्तीगांव, पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी, नगरपालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी, शिवराम कन्नौज, अध्यक्ष अशोक जैन भोज उत्सव समिति धार ने शोकसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम  का संचालन एस आर पाटीदार एवम शोकाकुल परिवार  के दामाद सर्वेश पाटीदार इंदौर द्वारा किया गया।