लोकेशन - कोयलीबेड़ा
हेमन्त कुमार उसेन्डी
कोयलीबेड़ा -दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण उत्तर बस्तर कांकेर 16 दिसम्बर 2024/ समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतागढ़ विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम बंडापाल-गावड़ी के निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग श्री रामसिंह नुरेटी को बैटरी चलित ट्राईसायकिल और श्री ब्रजलाल नेताम को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।