प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निवाड़ी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया : NN81

Notification

×

Iklan

प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निवाड़ी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया : NN81

22/12/2024 | दिसंबर 22, 2024 Last Updated 2024-12-22T07:10:22Z
    Share on

 *प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित निवाड़ी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया* 



 *निवाड़ी।* म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण विभाग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह शनिवार को निवाड़ी जिले के भ्रमण पर रहे। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ तथा पुलिस अधीक्षक डॉ.रायसिंह नरवरिया के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 22 दिसम्बर 2024 को शासकीय पीजी कॉलेज निवाड़ी में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व भोपाल से निवाड़ी जाते समय मंत्री श्री कुशवाह का झांसी रेल्वे स्टेशन पर निवाड़ी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा  के जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद कुशवाह एवं श्री अनिल पांडे ने उनका स्वागत किया। निवाड़ी में निरीक्षण के दौरान श्री कुशवाह ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम निवाड़ी श्री अनुराग निंगवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।