*रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग ने युवा खिलाड़ियों में भरी नई ऊर्जा- मधुसूदन यादव*
*खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर और खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगाँव के बिच आज फाइनल का महामूकाबला*
*बिलासपुर और राजनांदगांव के बीच फाइनल का महामुकाबला आज।*
*रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का फाइनल आज*
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ हॉकी एवं जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आयोजित रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता के तहत सब जूनियर बालक वर्ग में दो सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमे बिलासपुर खेलो इंडिया एवं राजनांदगाँव खेलो इंडिया ने मैच जीत कर फाइनल मे अपनी जगह सुनिश्चित की।
खेले गए सेमिफाइनल मैच मे मुख्यअतिथि के रूप मे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने की।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने उद्बोधन मे कहा की खेलों व्यक्तित्व और अनुशासन निखरता है। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग के माध्यम से युवा खिलाड़ियों मे एक नये ऊर्जा का संचार हुआ है। गर्व की बात है की सेमीफाइनल मे जगह बनाने वाली चारो टीमें छत्तीसगढ़ की है यह इससे भी बड़ा गौरवान्वित करने वाला बात यह है की इस राष्ट्रीय स्तर के रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता मे आज फाइनल खेलने वाली टीम हमारे राजनांदगाँव की है। इससे यह साबित होता है की राजनांदगाँव की हॉकी और यहाँ के हॉकी खिलाड़ी इस विधा मे दक्ष है।
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने फाइनल मे पहुंचने वाली टीम खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर एवं राजनांदगाँव को बधाई दी और कहा की रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग को छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के द्वारा हरसंभव मदद प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजनांदगाँव रनर्स मे फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने वाली संस्था राजनांदगाँव रनर्स ग्रुप के सदस्य मुरली खंडेलवाल, चंद्रभूषण गायधने, निकेत जैन, जीतेन्द्र शर्मा, लोकेश अग्रवाल,जयेश कोठारी, समाज सेवी अविनाश शर्मा, शंकर खंडेलवाल, संदीप खंडेलवाल, पंकज खंडेलवाल,ललित जैन तथा डॉ सुरभि महोबे उपस्थित रहे। इस अवसर पर रनर्स ग्रुप के सदस्य उमेश करिककवार के द्वारा लेह लद्दाख मे अल्ट्रा मैराथन को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए सम्मान किया गया साथ ही तौफीक अहमद एवं सुखदेव निर्मलकर को वन विभाग मे, तरुण यादव को भारतीय रेलवे मे तथा दीपेश चौबे को कस्टम पुणे मे अधिकारी के रूप मे नियुक्ति होने पर सम्मानित किया गया साथ ही मार्च पास्ट इंस्ट्रक्टर चंद्रहास साहू एवं कैडेट चन्दन जांगडे को भी सम्मानित किया गया।
पहला सेमीफाइनल मैच खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर आ विरुद्ध खेलो इंडिया सेंटर ब के मध्य खेला गया खेलो इंडिया आ न अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-0 गोल से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया खेलो इंडिया सेंटर आ की ओर से आनंद सूर्यवंशी, ओम यादव, अंकित कुजूर,अनिकेत कुजूर,और मनीष वट्टी सभी ने 1-1 गोल किया था वंही खेलो इंडिया ब ने गोल करने का प्रयास करती रही किन्तु खेलो इंडिया सेंटर आ ने कोई भी गोल करने नही दिया था।दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव के मध्य खेला गया इस रोमचकारी मुकाबले में दोनों ही टीम अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया इस रोमाचक मुकाबले में मैच के 6वे मिनट में खेलो इंडिया के मो सोएब ने गोल कर 1-0 गोल की बढ़त बनाई जिसे मैच के 10 वे मिनट में डीएचए राजनांदगांव के अजय यादव ने गोल करते 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया था वंही मैच के 13वे मिनट 16वे मिनट और और 19वे मिनट में यजत कौशिक ने 2 गोल अभिषेक यादव ने 1 गोल किया वंही डीएचए की ओर से मैच के 22वे मिनट और 26वे मिनट में सन्नी यादव और अजय यादव ने गोल कर स्कोर 4-3 पर ला दिया था किंतु मैच के 31वे मिनट में मो.सोएब ने गोल करते हुए डीएचए राजनांदगांव को 5-3 गोल से पराजित करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार बिलासपुर टीम के नीरज को प्रदान किया गया।
*रणविजय प्रताप सिंह को खेल सेवा सम्मान।*
दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह को उनके खेल के प्रति विशेष योगदान के लिए रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग के फाइनल मैच के दरमियान सम्मान किया गया। रणविजय प्रताप सिंह ने अपने कार्यकाल मे अनेक युवाओं को आर्मी, बी एस एफ, छत्तीसगढ़ पुलिस जैसे संस्थाओ के लिए तैयारी मे मदद की तथा इनके द्वारा प्रशिक्षित युवा आज हमारे राज्य एवं देश के सुरक्षा के लिए तैनात है। वर्तमान मे रणविजय प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ उपाध्यक्ष, राजनांदगाँव जिला एथलेटिक संघ सचिव एवं राजनांदगाँव जिला ओलंपिक संघ में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के तहत खेले गए सेमीफाइनल मैच में राजनांदगाँव के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों मे छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी,जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अजय झा, प्रकाश शर्मा, नीलम चंद जैन, भूषण साव, दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह ठाकुर, भागवत यादव, अशोक नागवंशी,भूषण साव, अनुराज श्रीवास्तव, पीयूष वर्मा, हारुन खान, दीपेश चौबे एवं आशीष सिन्हा की उपस्थिती रही।
मैच में किशोर धीवर, दिलीप रावत,लुईस तिर्की, अतुल महिलांगे,राजेश निर्मलकर, कृष्णा यादव,अभिनव मिश्रा हिमांशु मालिक,आदर्शराज सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
*हॉकी नर्सरी राजनांदगाँव के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रदान किया जा रहा है एस ई सी एल बेस्ट दर्शक अवार्ड*
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग मे हॉकी नर्सरी के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रत्येक दिन एस ई सी एल बेस्ट दर्शक का अवार्ड भी प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत टूर्नामेंट के सातवे दिन यह अवार्ड हॉकी खेल प्रेमी दर्शक बांसपईपारा के मधुकर सावरिया को प्रदान किया गया।
आज फाइनल मैच
खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर विरुद्ध खेलो इंडिया राजनांदगाँव के मध्य दोपहर 3 बजे