श्री हनुमान चौक जरहा में बांधवगढ़ विधायक के द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार का फीता काटकर किया गया उद्धघाटन : NN81

Notification

×

Iklan

श्री हनुमान चौक जरहा में बांधवगढ़ विधायक के द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार का फीता काटकर किया गया उद्धघाटन : NN81

31/12/2024 | दिसंबर 31, 2024 Last Updated 2024-12-31T05:31:00Z
    Share on

 लोकेशन 


नौरोजाबाद//उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


श्री हनुमान चौक  जरहा में बांधवगढ़ विधायक के द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार का फीता काटकर किया गया उद्धघाटन।



उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा स्थान हनुमान चौक वन चौकी के समीप, श्री हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी की पूजा आराधना वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ  पूजा पाठ कर सोमवारी साप्ताहिक हाट बाजार का फीता काटकर उद्घाघाटन विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा किया गया।

सोमवारी साप्ताहिक हाट बाजार पर प्रथम सप्ताह पर ही काफी दुकान देखने को मिली और आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह बन रहा। ग्रामीणों का कहना है कि हमें रोजी , घर गृहस्ती घरेलू उपयोग सामान खरीदने के लिए दूर बजार जाना पड़ता रहा साप्ताहिक हाट बाजार खुल जाने से हमें काफी सुविधा मिलेगी 

वहीं दुकानदारों ने भी जानकारी देते हुए बताएं कि हमारे व्यवसाय में प्रगति होगी और क्षेत्र का विकास होगा ग्रामीण एवं दुकानदारों ने खुशी जाहिर की 

ग्राम पंचायत एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के अथक प्रयास से जिला प्रशासन की अनुशंसा पर हाट बाजार संभव हो सका ,

मुख्य रूप सोमवारी हॉट बाजार उद्घाटन के दौरान बांधवगढ़ विधायक मुख्य अतिथि, भाजपा वरिष्ठ नेता राममिलन गुप्ता, बूथ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ग्राम पंचायत के सरपंच अरुण कोल, सचिव संतोष तिवारी  , तिलकधारी सिंह, सहित सैकड़ो ग्रामीण जन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।