संभाग स्तर पर शामिल होंगे विजेता
पुलिस अधीक्षक ने विजेता एवं उपविजेता को किया पुरस्कृत
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र हार्डिया ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष जिला खेल और युवा कल्याण विभाग नेहरू युवा केन्द्र शाजापुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः सरस्वती शिशु मंदिर (सी.बी.एस.ई.) दुपाडा रोड शाजापुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कुल 06 विधाओ में 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच हुआ।
जिसमे शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल एवं मोमन बडोदिया के प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभागीता की। कविता लेखन में प्रथम रजनी मालवीय, द्वितीय श्री अरूणसिंह राजपूत, तुतीय निखिल विश्वकर्मा रहे। लोकनृत्य में प्रथम लक्ष्मी एवं समूह बी.के.एस.एन. महाविद्यालय, द्वितीय नेहा एवं समूह उत्कृष्ट विद्यालय, तृतीय स्थान साक्षी एवं समूह कालापीपल ने प्राप्त किया। भाषण में प्रथम रोहित कराडा, द्वितीय हर्षिता राठौर, तृतीय अक्षिता दीक्षित रही। चित्रकला में प्रथम स्थान पवन जाटव, द्वितीय स्थान नीतिन केम, तृतीय स्थान सृष्टि सोनी ने प्राप्त किया। विज्ञान एकल में प्रथम स्थान वर्षा गुर्जर, द्वितीय रोशनी राठौर एवं तृतीय रोजी अंसारी रही। इसी प्रकार विज्ञान समूह में लव शर्मा, प्रथम, द्वितीय आस्था पाटीदार एवं तृतीय कनिका त्रिवेदी रही है। मोबाईल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान आकांक्षा दीक्षित, द्वितीय सत्यम कुमार नाथ, तृतीय स्थान नवीन गुर्जर ने प्राप्त किया।
जिलास्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत रहे। उनके द्वारा समस्त विजेता खिलाडियो को पुरस्कार प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
शाजापुर से राजकुमार धाकड़