विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज अनुविभागी अधिकारी को जिलाधीश के नाम लव-जिहाद की घटना रोकने और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा : NN81

Notification

×

Iklan

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज अनुविभागी अधिकारी को जिलाधीश के नाम लव-जिहाद की घटना रोकने और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा : NN81

21/12/2024 | दिसंबर 21, 2024 Last Updated 2024-12-21T09:56:06Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा

 के साथ बाल मुकुंद माली 



विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज अनुविभागी अधिकारी को जिलाधीश के नाम लव-जिहाद की घटना रोकने और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा

 ज्ञापन में आरोप लगाया कि जिम, स्कूल, कॉलेज में योजना बद तरीके से लड़कियों को लव जिहाद में फसाया जाता है अनेक स्थान जैसे ईदगाह मौलाना जी का पहाड़, दीनदयाल पार्क, अयोध्या बस्ती आदि क्षेत्र में मनचले दिखाई देते हैं वहां घटनाओं को अंजाम देते हैं हाल ही में नगर में तीन घटनाएं घटित हुई है जिस पर संगठन ने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं आरोपियों के घर बुलडोजर चला कर घर जमीन दोज किया जाए इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक जगदीश शाक्य, जिला प्रिंट मीडिया प्रमुख प्रदीप राठौर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अर्जुन शाक्य, प्रखंड अध्यक्ष अनिल राठौड़, प्रखंड उपाध्यक्ष रमेश जैन, प्रखंड मंत्री तुलसी नारायण शाक्य , अशोक साहू, रोहित यादव, कपिल खत्री, नितेश गोस्वामी, प्रदीप राठौर, ज्ञान सिंह कुशवाहा, गुलाब सिंह कुशवाहा, गौरव जड़िया, संजीव यादव, राजेश साहु आदि शामिल रहे