शहर में छाया श्री कृष्ण लीला महारास का ‌जादू*,,,,, *लीला देखने श्रद्धालुओं की भीड़ : NN81

Notification

×

Iklan

शहर में छाया श्री कृष्ण लीला महारास का ‌जादू*,,,,, *लीला देखने श्रद्धालुओं की भीड़ : NN81

19/12/2024 | दिसंबर 19, 2024 Last Updated 2024-12-19T07:10:06Z
    Share on

 *शहर में छाया श्री कृष्ण लीला महारास का ‌जादू*,,,,, *लीला देखने  श्रद्धालुओं की भीड़*


*ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने लीला से प्रसन्न होकर भगवान श्री बाल‌कृष्ण‌ का फोटो किया भेंट*



 राजनांदगांव / शहर के गौरव‌पथ स्थित आडिटोरियम में इन दिनों श्री वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा मंचित किए जा रहे कृष्णलीला व महारास‌ कार्यक्रम का  जादू जमकर बिखर रहा है। पूरी साज - सज्जा व संगीतमय भावों के साथ प्रस्तुत किए जा रहे श्री कृष्ण लीला में  अत्याचारी कंस ,महाराजा उग्रसेन माता यशोदा, नंद बाबा ,भगवान श्री कृष्ण , ग्वाल बाल आदि के द्वारा  बोले जा रहे एक- एक डायलॉगो में तालियां बज रही है। यही नहीं भगवान श्री कृष्ण का राधा रानी व गोपियों के साथ की जा रही नटखट लीला की मनोहारी छटा से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए जा रहे हैं।

*बाल श्री कृष्ण की फोटो भेट*

 बता दें कि युगल उपासना मंडल /‌कस्तुरबा महिला व आराधना मंच द्वारा आयोजित वृंदावन की इस श्रीकृष्ण लीला व महारास कार्यक्रम को देखने लोगों ‌की खासी भीड़ उमड़ रही है। 


बुधवार को आडिटोरियम में आयोजित श्री कृष्ण लीला महारास को देखने ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी और उनकी पूरे  टीम का आगमन हुआ। वे भगवान श्री कृष्ण की लीला से इतना आह्लादित हूई कि ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर‌ श्री कृष्ण लीला के निर्देशक रास बिहारी जी को भगवान बाल श्री कृष्ण का फोटो प्रदान कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान वल्लभाचार्य पुष्टि संप्रदाय के अनन्य दीपक भाई बुद्धदेव, समाजसेवी हेमंत तिवारी, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन ,समाजसेवी महिला सरस्वती ‌माहेश्वरी , श्रीमती शारदा तिवारी, श्रीमती किरण अग्रवाल, साधना तिवारी, अनिता जैन, आशा गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में भगवान श्री कृष्ण के लीला प्रेमियों की उपस्थिति रही। रोजाना दोपहर साढ़े 3‌ बजे से साढ़े 6 बजे तक आयोजित रहने वाले श्री कृष्ण लीला आयोजन में बुधवार को वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के नटखट बाल लीला की मनमोहक झांकी, माखन चोरी तथा कालिया मर्दन का दृश्य  दिखाकर लोगों में अपूर्व आनन्द की सर्जना की। भगवान श्री कृष्ण लीला यहां कार्यक्रम देखने उमड़ रही भीड़ को देखते हुए आयोजन की संयोजिका श्रीमती शारदा तिवारी ने कहा कि आडिटोरियम में कार्यक्रम शुरू होने ‌से पहले पहुंच कर अपनी सीट सुरक्षित कर लेवें।