साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक ~ 30 / 11 / 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन
इस वर्ष के आखिरी और चौथे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 दिसंबर को है। जिसकी सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज श्री अखिल कुमार के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री धर्मेंद्र कुमार ने जिलेभर के सभी थाना के थाना प्रभारीयों के साथ बैठक करते हुए अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निस्तारण के लिए सभी पक्षकारों को समय पर नोटिस तामील करने का निर्देश दिया है ।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आमजनों का समय और पैसा दोनों बचता है साथ ही समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम होता है। इस बैठक में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री तुषार आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी श्री सुमित कुमार वर्मा, हेड क्वार्टर डीएसपी और सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे ।