विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
के साथ बाल मुकुंद माली
अवैध कालोनियों पर कार्यवाही
विदिशा,30 नवम्बर 2024 कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने जिले में अवैध कालोनियों पर नियमानुसार कार्यवाहीयां करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों के द्वारा कार्य क्षेत्र की अवैध कलानियों को चिन्ह्यांकन कर उन पर कार्यवाही की जा रही है सिरोंज एस डी एम श्री हषर्ल चौधरी ने बताया कि सिरोंज में अवैध कॉलोनीयां के गेट तोड़े गए हैं उन्हे नोटिस जारी कीए हैं कार्रवाई कर कॉलोनी के गेट तोड़े गए हैं उनमें वृंदावन सिटी, सन सिटी गोल्डन सिटी शामिल हैं