पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दमोह द्वारा हुआ हरित संगम का आयोजन - NN81

Notification

×

Iklan

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दमोह द्वारा हुआ हरित संगम का आयोजन - NN81

20/01/2025 | जनवरी 20, 2025 Last Updated 2025-01-20T12:44:01Z
    Share on

 पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दमोह द्वारा हुआ हरित संगम का आयोजन :


सांस्कृति प्रस्तुतियों के साथ पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान।

  दमोह:- पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला दमोह महाकौशल प्रांत द्वारा जिला स्तरीय हरित संगम कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 19 जनवरी 2025 को दमोह नगर स्थित मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकौशल प्रांत के प्रांत जनसंपर्क प्रमुख माननीय श्री श्रीनिवास राव जी रहे, मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकौशल प्रांत के प्रांत संयोजक माननीय श्री रामकृष्ण सोनी जी रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संघचालक एवं गतिविधि पालक माननीय श्री अश्वनी नामदेव जी, जटाशंकर धाम के माननीय पंडित श्री महंत मोनू पाठक जी एवं कार्यक्रम की सहसंयोजक श्रीमती शुभ्रा जैन जी मंचासीन रहीं। उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं तुलसी के पौधे का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थिति अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के तहत पेड़ पानी एवं पॉलीथिन पर अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन हेतु  उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों का प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। जिनमें पर्यावरण प्रयास संस्था दमोह, श्री गौरीषंकर मुक्तिधाम सेवा समिति हटा, श्री बिहारी जू सेवा संस्थान हटा, गायत्री परिवार दमोह, मिशन ग्रीन दमोह, कदम संस्था, नेहरू पार्क कल्याण समिति दमोह, छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह, एमएलबी उमावि दमोह, सीएम राईज विद्यालय दमोह, नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास मढ़ियादो, छात्रावास नरसिंहगढ़, सरस्वती विद्या विहार केषव नगर दमोह, सरोज कान्वेंट स्कूल जबेरा, उन्मुक्त सर्वजन कल्याण समाजसेवी संस्था दमोह, हरित घर क्षेत्र में राजीव कांत गोस्वामी, कुलदीप मिश्रा, कंचन असाटी, किरण रवि गोस्वामी, कुसुम खरे, प्लास्टिक क्षेत्र में गंगाराम पटैल, शैलेन्द्र राय सहित विभिन्न जनों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।



कार्यक्रम के दौरान राईम्स पब्लिक स्कूल दमोह, जेपीबी विद्यालय दमोह, सरस्वती विद्या विहार केषव नगर, एनएससीबी बालिका छात्रावास मढ़ियादो, शासकीय सरदार पटैल उमावि दमोह के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण विषय पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं गीत प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गतिविधि के सामाजिक संस्था प्रमुख कृष्णा पटैल ने किया एवं आभार प्रदर्षन जिला संयोजक प्रमोद गांगरा ने किया।



इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कार्यवाह श्री कमलेश पटैल जी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सागर विभाग संयोजक श्री पवन पटैल जी, कार्यक्रम सह संयोजक श्री डी.के. मिश्रा जी, श्रीमती शुभ्रा जैन जी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दमोह जिला संयोजक प्रमोद गांगरा जी, सह संयोजक श्री उधम सिंह जी, शैक्षणिक संस्थान प्रमुख श्री महेन्द्र जैन जी, सामाजिक संस्थान एनजीओ प्रमुख श्री कृष्णा पटैल जी, धार्मिक संस्थान प्रमुख श्री राहुल पाठक जी, आयोजन की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रिया श्रीवास्तव जी, महाविद्यालय प्रमुख श्री सौरभ जैन जी सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।