स्वास्थ्य केंद्र धमधा में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन -दुर्ग : NN81

Notification

×

Iklan

स्वास्थ्य केंद्र धमधा में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन -दुर्ग : NN81

30/01/2025 | जनवरी 30, 2025 Last Updated 2025-02-03T17:11:23Z
    Share on
Reported By: Paras Taamrkar
Edited  By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99



 स्वास्थ्य केंद्र धमधा में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया:

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग डॉक्टर मनोज दानी  के मार्गदर्शन एवं डॉक्टर डीपी ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी धमधा  एवं बी पीएम रिचा मेश्राम के नेतृत्व में विकासखंड धमधा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कुल 8 पुरुष दंपतियों को स्थाई साधन से लाभान्वित किया गया सफल ऑपरेशन "" बिना चीरा , बिना टाका के "" सर्जन डॉक्टर वाई के शर्मा एवं डॉ संजय नवल के द्वारा किया गया सफल ऑपरेशन के सहयोगी डॉ प्रफुल्ल धीवर, डॉ विभोर लाल ,डॉक्टर  महेंद्र कुमार बरेठ, भाग लिए, 8 पुरुषों का सफल ऑपरेशन करवाने में गणेश कुर्रे स्टाफ नर्स, कविता वर्मा ओटी अटेंडेंट, शिवकुमार सिंहा ,गोपाल निषाद काउंसलर, प्रदीप चंद्र केसरी नंदन , भूपेंद्र मढ़रिया ,तोरण साहू ,एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में पदस्थ पद अनुसार समस्त स्टाफ एवं मितानिनों का पूर्ण रूप से सहयोग रहा