जिला संवाददाता आर के शर्मा -अंबेडकर नगर:
अंबेडकर नगर के सम्मन पुर थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया:
अंबेडकर नगर के सम्मन पुर थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने उसे लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक पेड़ में रस्सी से बांध कर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
शव लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पीआरवी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिसकर्मियों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सम्मनपुर पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।सम्मन पुर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर ब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।