*दीपोत्सव एवं नववर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री श्री कुशवाहा*
*ग्वालियर l* ग्वालियर- दक्षिण से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाहा आज शहर के रंगमहल गार्डन में मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित दीपावली एवं नव वर्ष मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। आयोजन समिति के सदस्यों ने यहां मंत्री श्री कुशवाहा का वेज लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।उक्त आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी सम्मिलित हुए।
श्री तोमर से उन्होंने मुलाकात की एवं उनके साथ कवि सम्मेलन में सहभागिता की। इस अवसर पर मिलन समारोह के आयोजन कर्ताओं सहित अन्य गणमान्य जनों को कुशवाहा ने शुभकामनाएं दी।