टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम मालिक ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते आग लगवाने का लगाया आरोप।
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र अन्तर्गत टाइगर लॉक परिसर में एक टेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों द्वारा भीषण आग गई जिसमें रखा हुआ सामन जलकर राख हो गया। सूचना पाकर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस संबंध में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बताया कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र अन्तर्गत एक टेंट के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली जिसको दमकल की तीन गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया और आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसकी हम जांच कर रहे हैं।
वहीं गोदाम के मालिक शैलेन्द्र गौतम ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोगों से उनका प्रापर्टी का विवाद चल रहा है और उसका मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि मेरी संपत्ति को हड़पने के के चक्कर में षड्यंत्र कर मेरे गोदाम में आग लगवाई गई है। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच की गुहार लगाई है।