Reported By: Deepak Verma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दिल दहला देने वाला गौशाला का मंजर,गौशाला में तड़प-तड़पकर हो रही गोवंशों की मौत:
अंबेडकरनगर , उत्तरप्रदेश : जनपद के विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत सैदपुर भितरी की गौशाला में गोवंश तड़प रहै हैं। लापरवाही का आलम यह है कि अचेतन अवस्था में पड़ा गौवंश को अन्य जानवर नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। गौवंश के नाम पर प्रदेश सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां कोई काम होता नहीं दिख रहा। गौशाला में गौवंश की ऐसी दुर्दशा देख सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं।गौशाला में गोवंश जिंदगी और मौत से जूझ रहीं थीं।
जानवर नोंच रहे गौवंश का शरीर , अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण तड़पते गौवंश के शरीर को जानवरों ने बुरी तरह नोंच कर क्षत-विक्षत कर रहे है,मृत गोवंश के शव कंकाल के रूप में पड़े रहते हैं. पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को गौशाला से बदबू आ रही थी. ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मियों को बताया गया, मीडिया कर्मियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो गौशाला में गोवंश अचेतन अवस्था में पडा हुआ था।
मृत पशुओं को दफनाने में भी लापरवाही
मृत पशुओं को दफनाने में भी लापरवाही उजागर हुई।मृत गोवंशों को गड्ढों में दफनाने के बाद मिट्टी ही नहीं डाली गई। माना जा रहा है कि डीएम अब स्वयं ही गोशाला प्रकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए न सिर्फ जांच कराएंगे बल्कि बदहाली को दूर करने को भी कदम उठाए जाएंगे।