नवनिर्वाचित विधायिका द्वारा किया नाले की पुलिया का भूमिपूजन,
वसई पालघर:अजयकुमार सिंह,
मुम्बई और थाना का पडोसी जिला पालघर में वसई विरार शहर महानगर की स्थापना हुए 15 साल बीत गए, उसी वसई विरार शहर महानगर पालिका प्रभाग जी अंतर्गत गांजाड़ी पाड़ा (कोल्ही) के स्थानीय महानगर पालिका को सभी प्रकार का कर तो देते हैं, मगर सुबिधा के नाम पर रास्ता, नाली, सफसाफाई, शिक्षा, चिकित्सा, पार्क आदि के नाम पर आज तक वसई विरार शहर महानगर पालिका स्थानीय रहिवासिओं को उपलब्ध कराने में असफल रही, और और इस गांजाड़ी पाड़ा के रहिवासिओं नाला पार करने के लिए पुलिया निर्माण का भूमिपूजन नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती स्नेहा दूबे पंडित के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, जिससे स्थानीय रहिवासिओं खुशियाँ देखने को मिली तथा स्थानियों को श्रीमती दूबे पंडित जी से आने वाले समय में बहुत कुछ विकास की उम्मीद हैं,
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राजू भाई म्हात्रे, जिग्नेश म्हात्रे, सागर सावंत, सागर सोनम, जीत सिंह, पवन सिंह, शिवपुजन गुप्ता, गोपाल बेनबंसी, सन्नी दूबे, ज्ञान प्रकाश प्रजापति तथा श्रमजीवी संघटना के आत्माराम भाऊ ठाकरे, नवाशी ताई वाघ, हेमंत भाऊ बत्रा, कमलाकर भाऊ गोरात, दमांयानी ताई निम्बारे, रंजना ताई सवार आदि अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ