Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। टीम इंडिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं:
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी खिलाड़ियों को तैयार करना चाह रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से एक स्टार खिलाड़ी ने अपना वनडे डेब्यू कर लिया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि वरुण चक्रवर्ती हैं। वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T-20 सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। यही कराण है कि वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले उन्हें टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया था। अब रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू करने का भी मौका दे दिया है।