मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदाताओं से की वोट अपील: NN81

Notification

×

Iklan

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदाताओं से की वोट अपील: NN81

20/02/2025 | फ़रवरी 20, 2025 Last Updated 2025-02-19T19:07:26Z
    Share on

 Reported By: Vinod Khedule

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदाताओं से की वोट अपील:

रायपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव - 2025 के लिए मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रदेश के 43 विकासखंडों में कल वोट डाले जाएंगे। जिस तरह हम मोदी जी की गारंटी के सभी वादों को पूरा कर रहे हैं, ठीक उसी तरह हम ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए जारी कार्यों को और अधिक गति प्रदान करेंगे। इसलिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। 


भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें- सीएम साय

सीएम साय ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव - 2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण में कल प्रदेश के 43 विकासखंडों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वोट डाले जाएंगे। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए, मोदी जी की गारंटी के सभी वादों के समुचित लाभ हेतु अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें, उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों, जरूरतमंदों सभी वर्ग की सेवा कर रही है और निरंतर करती रहेगी। 

गौरतलब है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत कल प्रदेश के 43 विकासखंडों में मतदान संपन्न होना है। जिसके परिणाम 21 फरवरी को घोषित होंगे।