Reported By: Abhishek Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
भक्तिवेदान्त हॉस्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरपति दास जी ने बताया कि श्रीठाकुरजी के पीछे सभी लोग दौड़ रहे हैं और ठाकुरजी गोमाता एवं ब्रजवासीयों के पीछे दौड़ रहे हैं:
जो देख नहीं सकता उसके लिए आंखों की रोशनी से बेहतर उपहार क्या हो सकता है। भक्तिवेदान्त हॉस्पिटल, बरसाना ब्रजवासियों की सेवा की आई कैम्प का सिल्वर जुबली माना रही हैं। इस अवसर पर सम्पूर्ण ब्रज में आँखों की जाँच, चश्मा वितरण, दवा वितरण तथा फेंको (लेजर) ऑपरेशन मुफ़्त किया जा रहा है, इसका शुभारम्भ हॉस्पिटल के नये परिसर में 03 फरवरी को अपराह्न 03.30 बजे सांसद हेमा मालिनी के कर कमलों द्वारा होगी
श्रीमान सुरपति दास जी महाराज जी ने बताया
हॉस्पिटल के जन संपर्क अधिकारी श्रीमान सुरपति दास जी महाराज जी ने बताया कि बरसाना नेत्र शिविर की शुरुआत 1992 में पूज्य श्री रमेश बाबा जी महाराज के आशीर्वाद से हुई थी। इसके बाद, 2007 में एक छोटे अस्पताल का निर्माण किया गया, जिसे 2011 में थोड़ा विस्तारित रूप दिया गया। अभी नये परिसर का निर्माण परम पूज्य राधानाथ स्वामी जी की प्रेरणा से हुआ हैं, पिछले 3 महीनों में 50,000 से अधिक लोगों की नि:शुल्क नेत्र जाँच, 10,000 नि:शुल्क चश्मों का वितरण, हजारों सफल नेत्र ऑपरेशन किया गया हैं।
ऑपरेशन देश एवं विदेश की ख्याति प्राप्त चिकित्सको द्वारा की जा रही है
ऑपरेशन में निम्न गणमान्य चिकित्सको डॉ. अजय साखे (निदेशक), डॉ विवेकानंद शानभाग, डॉ गिरीश राठौर, डॉ संतोष चौधरी, डॉ रंजीत वाघले, डॉ नीला वाघले, डॉ. ओ.पी. गुप्ता, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ अवनीत कुमार, डॉ सचिन अंब्रे द्वारा होगा।
बातचीत में सुरपति दास जी ने ये भी कहे कि भक्तिवेदान्त नेत्र चिकित्सालय सम्पूर्ण ब्रज और आस-पास के क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। इसके माध्यम से हजारों जरूरतमंद लोगों को बेहतर दृष्टि और जीवन जीने की उम्मीद हैं।
सुरपति दास, जन संपर्क अधिकारी
भक्तिवेदान्त हॉस्पिटल, वृन्दावन/बरसाना
79852 80480