Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मैं बिगड़ा नहीं हूं धर्म की बात करने वाले कभी बिगड़ते नहीं है - नितेश राणे
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि जिनको इस्लाम धर्म अभी तक समझ में नहीं आया जिनको कुरान का सही अर्थ नहीं समझ आया है उन्हें अब सुधारने का वक्त आ गया है। यह बयान उन्होंने नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।एक सवाल पर नितेश राणे ने कहा कि वे खुद कभी बिगड़े हुए नहीं थे और धर्म की बात करने वाले लोग कभी बिगड़ते नहीं हैं। उनका कहना था कि वे खुद हमेशा सुधारने वाले लोग हैं और उलटे जिनको इस्लाम के बारे में सही ज्ञान नहीं है उन्हें सुधारने की जरूरत है
शिवसेना को लेकर बोले
इसके अलावा जब उनसे यह सवाल किया गया कि उनके सहयोगी मंत्री संजय शिरसाठ का कहना है कि शिवसेना को एक हो जाना चाहिए तो इस पर राणे ने कहा कि यह शिरसाठ का व्यक्तिगत मत है और उन्हें यह सवाल एकनाथ शिंदे से पूछना चाहिए कि इस बारे में उनका क्या विचार है