नए बजट में आयकरदाताओं को राहत, विकास को मिलेगी गति - इंदौर : NN81

Notification

×

Iklan

नए बजट में आयकरदाताओं को राहत, विकास को मिलेगी गति - इंदौर : NN81

01/02/2025 | फ़रवरी 01, 2025 Last Updated 2025-02-04T08:38:05Z
    Share on

Repported By: Parag Agrawal 

Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99


नए बजट में आयकरदाताओं को राहत, विकास को मिलेगी गति :

इंदौर: विकास की धारा को निरंतर बनाए रखने वाला नया केंद्रीय बजट आयकरदाताओं के लिए कई सकारात्मक बदलाव लेकर आया है। टीडीएस (TDS) और टीसीएस (TCS) के प्रावधानों में राहत, ब्याज और किराये की आय पर टीडीएस की सीमा में वृद्धि तथा 12 लाख रुपये तक कर मुक्तता जैसी घोषणाओं ने करदाताओं को राहत दी है।

इसके अलावा, आयकर रिटर्न विलंब होने पर अब चार साल तक अपडेट किया जा सकता है, जिससे करदाता अपनी वित्तीय स्थिति को सही तरीके से समायोजित कर सकेंगे। सरकार स्वैच्छिक कर निर्धारण पर ज़ोर दे रही है, जिससे कर प्रणाली को सरल और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके।


बिहार को मिला विशेष ध्यान

बजट में बिहार की जनता को लुभाने के लिए आईआईटी (IIT) और नए हवाई अड्डे बनाने की घोषणा की गई है। इससे राज्य में शिक्षा और परिवहन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है। अगले सप्ताह तक नया आयकर बिल आने की संभावना है, जिससे कर ढांचे में और अधिक सुधार किए जा सकते हैं।

इस बजट को विकास उन्मुख बताते हुए सीए एस.एन. गोयल (पूर्व अध्यक्ष, टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन इंदौर, पूर्व चेयरमैन, इंदौर सीए शाखा) ने कहा कि सरकार की यह पहल करदाताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।