बगिया वाले हनुमान जी मंदिर में विराजमान श्री रामराजा सरकार की प्राण -प्रतिष्ठा वर्ष गांठ बड़ी धूम धाम से मनाई गई : NN81

Notification

×

Iklan

बगिया वाले हनुमान जी मंदिर में विराजमान श्री रामराजा सरकार की प्राण -प्रतिष्ठा वर्ष गांठ बड़ी धूम धाम से मनाई गई : NN81

04/02/2025 | फ़रवरी 04, 2025 Last Updated 2025-02-04T09:49:09Z
    Share on

 Reported By: Satendra Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


श्री रामराजा सरकार की प्राण -प्रतिष्ठा वर्ष गांठ  बड़ी धूम धाम से मनाई गई,रामराजा सरकार का भव्य श्रृंगार पंडित विष्णु नारायण दुबे द्वारा किया गया

झाँसी जिले के मऊरानीपुर : नई बस्ती स्थित बगिया वाले हनुमान जी मंदिर में विराजमान श्री रामराजा सरकार की प्राण -प्रतिष्ठा वर्ष गांठ  बड़ी धूम धाम से मनाई गई। भगवान रामराजा सरकार का भव्य श्रृंगार पंडित विष्णु नारायण दुबे द्वारा किया गया। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ, 56 प्रकार का प्रसाद लगाया गया महा आरती की गई। मंदिर पुजारी रिंकू महाराज का किरन-जगदीश श्रीवास ने साल श्रीफल देकर व चांदी का मुकुट पहनकर सम्मान किया। प्रसाद वितरण किया गया। 



इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष संजय दीक्षित, अमित नायक , योगेंद्र भदौरिया, आशीष पटेरिया, रोहित दीक्षित, मनीष नायक, राजू नायक, आलोक व्यास, विजय पटसारिया, दिनेश गौतम, साहिल गुप्ता, धर्मेंद्र दुवे, सौरभ अवस्थी, जितेंद्र साहू, बॉबी अग्रवाल, छोटेलाल पटेल, सुनील तिवारी, जिनेंद्र नायक, लखन लाल चतुर्वेदी, देवेंद्र गौतम, संस्कार गौतम, राजू चौबे, गोपाल नायक, ललित मोहन अड़जरिया, सुधीर गौतम, यादवेंद्र श्रीवास्तव, मनीष खरे, राजेंद्र विक्रम, गजेंद्र नायक, धर्मेंद्र नायक, विवेक अड्जरिया, जीतू नायक, वीर चतुर्वेदी, नितेश नायक, गजेंद्र कुशवाहा,  धीर चतुर्वेदी, नैन्सी श्रीवास, राखी राय, तपस्या, सृष्टि आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।