ग्राम पंचायत बुन्देला में निर्विरोध उपसरपंच श्रीमती द्रोपती केदार यादव को बनाया गया: NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत बुन्देला में निर्विरोध उपसरपंच श्रीमती द्रोपती केदार यादव को बनाया गया: NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T13:52:31Z
    Share on

 Reported By: Laxman Rajpoot 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


ग्राम पंचायत बुन्देला में निर्विरोध उपसरपंच श्रीमती द्रोपती केदार यादव को बनाया गया: 

 जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुन्देला में निर्विरोध उपसरपंच श्रीमती द्रोपती केदार यादव को बनाया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी डॉनसिंग वर्मा, पंचायत सचिव ईश्वर वर्मा, सरपंच बिजेशवरी शत्रुहन राजपूत एवं सभी पंच मुकेश कुमार राजपूत दिलेश्वरी साहु बिमला पुष्पा बाई चेतन राजपूत संतोषी साहु प्रेमलाल साहु लक्ष्मीन निरंजन सेवक जितेन्द्र वर्मा देवराज वर्मा अहिल्या बाई राजेश्वर वर्मा हरिश वर्मा शिवकुमारी बघेल जाहन्वी लक्ष्मण राजपूत उपस्थित रहे।  निर्विरोध निर्वाचित उपसरपंच श्रीमती द्रोपती केदार यादव ने बुन्देला के मां महामाया देवी मंदिर में मां जगदम्बा भवानी की आशीर्वाद लिया वहीं ग्रामीण के लोग अपने उपसरपंच सरपंच बिजेशवरी शत्रुहन राजपूत जी की गुलाल से अभिनंदन स्वागत करते हुए जीत के लिए शुभकामनाए दी