मीडिया से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं,रमन सिंह जी मांगे माफी-निखिल द्विवेदी:
राजनांदगांव - आज विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डाक्टर रमन सिंह का दौरा राजनांदगांव में था जहां हर बार की तरह आज भी यह वाकिया देखने को सामने आया जो प्रदेश भर में सुर्खियों बना हुआ है।
आज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथियों के साथ उनके सुरक्षा कर्मियों ने बतसलूकी की है जो कि निंदनीय घटना और संस्कारधानी के संस्कारों के खिलाफ है।
निखिल द्विवेदी ने मामले को लेकर कहा है कि पहले तो यह सुनने मिलता आया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ रमन सिंह जी के सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की तक की है इससे यह स्पष्ट होता है कि रमन सिंह जी आज भी राजनांदगांव की आम जनता और पत्रकारों को भी नहीं पहचानते उन्हें सार्वजनिक तौर से माफी मांगनी चाहिए।