नेचुरल फार्मिंग के लिए कृषि सखियों का प्रशिक्षण आयोजित: NN81

Notification

×

Iklan

नेचुरल फार्मिंग के लिए कृषि सखियों का प्रशिक्षण आयोजित: NN81

27/04/2025 | अप्रैल 27, 2025 Last Updated 2025-04-27T06:46:07Z
    Share on

 Reported By : Maniram Soni 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


नेचुरल फार्मिंग के लिए कृषि सखियों का प्रशिक्षण आयोजित: 

एमसीबी/ नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत जिले के तीनों विकासखंडों में 700 हेक्टेयर में नेचुरल फार्मिंग के लिए गांवों का चयन किया गया है। इसके लिए 50 हेक्टेयर के 14 कलस्टर बनाए गए हैं और प्रत्येक कलस्टर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूह की दीदियों को कृषि सखी के रूप में चयनित किया गया है। इन कृषि सखियों को योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ये कृषि सखियाँ चयनित गांवों में योजना के तहत क्रियान्वयन के लिए किसानों के बीच योजना की जानकारी देंगी और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। इस प्रशिक्षण का आयोजन विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में किया गया, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रवि कुमार गुप्ता, कार्यालय उप संचालक कृषि से रोजेंद्र प्रसाद गुप्ता और अंशुल जायसवाल, तथा क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।