Repported By: Dinesh Kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
36 घंटे बाद जलाशय मे तैरते हुए मिली मछवारे का शव :
गुरुवार के दिन रोजाना की तरह मछुआरों की टीम तादुला जलाशय में मछली पकड़ने उतरी थी,उसमे ग्राम बोरीद निवासी सोमन भी था, सभी मछुआरे बोट से अलग दिशाओ मे जाल डालने फ़ैल गए थे, जाल डालते डालते गांव के छोर से धूमरा पठार की ओर 2 किलोमीटर आगे निकल गया, उसे अहसास भी नहीं हुआ होगा की, जिस जलाशय से अपने परिवार की रोजी रोटी चलाता था आज वही जलाशय उसकी जीवन छीन लेगी, शायद उसका दुर्भाग्य ही रहा की गुरुवार शाम 4/5 के बीच जबरदस्त तेज हवा और आंधी तूफान उठा जिससे उसकी नाव पलट गयी, और काल ने उसे जलमग्न कर उसे अपने आगोश मे ले लिया,36 घंटे के तलाश के बाद आज सुबह 7 बजे ग्रामवासियो ने बांध मे कुछ तैरते दिखाई देने पर, मछली ठेकेदार के बोट की मदद से वहाँ पहुँचे और पुख्ता मालूम चलने पर पुलिस थाने मे सुचना दी, जिससे पुलिस व सर्चिंग मे लगे SDRF की टीम व ग्राम पंचायत दानिटोला के युवा सरपंच हरिचंद ठाकुर, ग्राम कोटवार, ग्राम पटेल व ग्रामीणों के सहयोग से सोमन निषाद के शव को बाहर निकाला। मृतक की उम्र 47 साल थी जिसकी पत्नी व 2 लड़की और 1 लड़का है, आज पूरा गांव शोक मे डूब गया और सोमन के परिवार को ढांढस बधाने में लगे हुए है।