Reported By: Maniram Soni
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas9
सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति की बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष सुश्री शशि सिंह, की उपस्थिती मे सम्पन हुईं :
एमसीबी / सरगुजा कल्याण ट्रस्ट समिति पंजीयन क्रमांक 10 दिनांक 30 मई सन 1978 को सरगुजा के मूल निवासियो के हितार्थ हुई।जिसकी बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष सुश्री शशि सिंह, की उपस्थिती मे उनके निवास स्थल पर उनके अध्यक्षता में दिनांक 03 मई 2025 को ग्राम पंचायत शिवपुर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के केंद्रीय कमेटी के सदस्यों के अतिरिक्त अलग अलग स्थानों से आए हुए सदस्य भी सम्मिलित रहे। बैठक में कई विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव रखा गया जिसमें सरगुजा के मूल निवासियो के मूलभूत अधिकारों को आम सरगुजा वासियों तक पहुंचना, ट्रस्ट के विस्तार,ट्रस्ट के स्थापना दिवस की तैयारी जैसे विशेष मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव रखा गया