Reported By: Dinesh kumar Netam
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
श्रमिक दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के द्वारा श्रमिकों का किया सम्मान व बोरी बासी खाकर कांग्रेस जनों ने मनाया श्रमिक दिवस:
श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के द्वारा क्षेत्र के श्रमिकों के सम्मान मे कार्यक्रम जिला कर्यलय मे रखा गया था , जिसमे बालोद विधानसभा की विधायक़ श्रीमति संगीता सिंन्हा जी ने कहा कीमजदूर दिवस को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस या मई दिवस भी कहा जाता है, हर वर्ष 1 मई को पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह दिन मजदूरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को सम्मान देने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और उनके योगदान को याद करने के लिए समर्पित है। भारत में इस दिन को 'कामगार दिवस', 'श्रमिक दिवस' और 'अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस' के तौर पर जाना जाता है। मजदूर दिवस का दिन हमें यह सिखाता है कि समाज के विकास में मजदूरों की भूमिका कितनी अहम है और उनके योगदान को कभी भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। उद्बोधन के पश्चात श्रमिकों का सम्मान किया गया और परंपरा अनुसार श्रमिकों के साथ बालोद विधायक श्रीमति संगीता सिन्हा जी एवं समस्त कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मजदूरों के सम्मान मे.बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस मनाया । इसे “मई दिवस” या “श्रम दिवस” के रूप में भी मनाया जाता है। यह दिन श्रमिकों और श्रमिक आंदोलन के योगदान को याद करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन दुनिया भर के मेहनती और समर्पित लोगों की याद किया जाता है। यह एकजुटता, सामाजिक न्याय और श्रमिकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष का एक सशक्त प्रतीक बन गया है। इसके साथ ही मजदूरों के अधिकारों के प्रति आम लोगों और खुद मजदूरों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।1 मई को श्रमिक दिवस या मजदूर दिवस की ऐसे नीव रखी गई 1 मई 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस सम्मेलन हुआ। इसमें सुझाव दिया गया कि यह दिन दुनियाभर में मजदूरों को न्याय दिलाने और समानता के लिए मनाया जाता है । इस तरह से मजदूर दिवस की नींव रखी गई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामजी भाई पटेल,पुरषोत्तम पटेल,चंद्रेश हिरवानी, विनोद शर्मा,अंचल साहू,अनिल यादव,साजन पटेल,कुलदीप यादव,देवेन्द्र साहू,दाऊद खान,रत्ती राम कोसमा, रवि जयसवाल, वैभव साहू निर्देष पटेल,रीता सोनी,पदमनी साहू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे