कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बालको क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जल भराव की शिकायत पर प्रभावितों से मुलाकात करने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होने बालको पहुंचे । जहां अग्रवाल ने जलभराव से प्रभावित बस्ती वासियों से भेंट मुलाकात किया और उनके समस्याओं से अवगत हुए। शांति नगर, रिंग रोड ढेंगुरनाला बीहीबाड़ी एवं कुलिंग टावर के निवासियों ने बताया कि बरसात की पहली पानी से हमारा पूरा बस्ती जलमग्न हो गया।
जहां बरसात का पानी गंदी नालियों के कचरों के साथ दुकान एवं घरों मंे घुस गया, घर के समानों को सुरक्षित रखने का भी समय नहीं मिला सैंकड़ों परिवारजनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । राशन सामग्री के साथ घर के जरूरी सामान पानी मंे खराब हो गये ।
इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिह अग्रवाल ने बालको के कई स्थानों में भ्रमण कर विगत दिनों हुए जल भराव की समस्या का सामना करने वाले प्रभावितों से मुलाकात कर कहा कि बालको के विभिन्न स्थानों पर पानी भरने और लांेगो को हुई परेशानी के बारे में मुझे फोन के माध्यम से वार्ड पार्षद बद्री किरण ने अवगत कराया तब मैं रायपुर में था और कल रात कोरबा वापस आकर आज यहां के रहवासियों से मिला जिसमंे महिलाओं ने बताया कि उनके घरो में 3 से 5 फीट तक पानी भर गया था जिसका असर अभी भी दिख रहा है ।